आजकल तो सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर में सुख इसके लिए वो कड़ी मेहनत करते हैं फिर भी उनके घर में सुख शांति नहीं आ पाता है।उनके जीवन में तरक्की का रास्ता नहीं खुल पाता है। वो हमेशा चाहते हैं, उनका परिवार खुश रहे।इसके लिए जीवन मे आसान बातों का ध्यान रखें तो पैसों से जुड़ी जितनी भी परेशानियां हैं सब खत्म हो जाएगी,और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। चलिए जानते हैं किन उपायों को करने से घर और मन में नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। जानते हैं कुछ ऐसे ही उपाय…
अगर आप चाहते हैं आपका दिन अच्छा जाए तो इसके लिए सबसे पहले जब आप सुबह उठते हैं तो उठने के बाद कुल्ला करके पानी या चाय पिए। उठने के बाद बिना कुल्ला किए भगवान के मंदिर में नहीं जाना चाहिए और ना ही आग जलाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी और आपका जो भी काम होगा वह बढ़ने लगेगा।
आजकल तो लोग पूजा करने बैठते हैं तो किसी ओर घूम के पूजा कर लेते हैं,लेकिन उनको ये पता नहीं रहता है कि किस दिशा में बैठकर सही तरीके से पूजा किया जाता है । आज मैं आपको बता रही हूं घर में रोज सुबह स्नान करके पूजा-पाठ करना चाहिए। चाहे आप पूजा कम समय में करते हैं या ज्यादा समय में लेकीन जब भी आप पूजा करें तो हमेशा धूप-दीप जलाकर पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके पूजा पाठ करें। अगर आप इस तरह से पूजा-पाठ करते हैं,तो आपके घर में सुख शांति का बास होगा।
घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही जरूरी होता है।इसके साथ सुबह नहा धो के तुलसी के पौधे में प्रत्येक दिन जल देना चाहिए। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। तुलसी का पौधा घर में लगाने से सुख शांति का वास होता है और जो भी वास्तु दोष होता है वो सब भी ठीक रहता है।
जब भी आप पूजा करते हैं तो रोज पूजन के समय एक तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें थोड़ा गंगाजल मिलाकर पूजा के जगह पर रख ले। उसके बाद पूजन करने के बाद जल को पूरे घर में छींटे साथ ही सुख-शांति की कामना करें। लोटे से सूर्य को जल देते समय ओम आदित्य नम: का 9 बार जप करें इससे आपके घर में सुख शांति आएगी।
ALSO READ :
अगर आप जानना चाहते हैं, व्हाट्सएप के बारे में कुछ रोचक बातें तो पढे इस खबर को