दोस्तों भारत के जो सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिन्हें हम सभी जानते हैं और जिनकी चर्चा दुनिया में हर जगह है इनको पूरा देश जानता है कि यह देश के सबसे धनी आदमी है
मुकेश अंबानी रिलायंस इन स्टडीज के मालिक हैं जिसने भारतीय इंटरनेट की तस्वीर बदल रखी हैं जियो ने इंटरनेट के दाम को बहुत घटा दिया इसकी वजह से ज्यादातर भारतीय इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं जिओ से मुकेश अंबानी को काफी फायदा हुआ है और इनकी संपत्ति 47.3 मिलियन हो गई है इनके पास तीन अरब की संपत्ति अभी भी है
अजीम प्रेमजी 2017 में इस सूची में चौथे स्थान पर थे लेकिन अब यह दूसरे स्थान पर आ गए हैं प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन है विप्रो लिमिटेड देश का तीसरा सबसे बड़ा आउट सोर्स है अजीज प्रेम जी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था प्रेम जी के पास लगभग 21 बिलियन है
लक्ष्मी मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और CEO है रिपोर्ट के मुताबिक आर्सेलर कंपनी के 38 %परसेंट मालिक भी हैं इनके पास 18.3 बिलियन है
यह शरपुर जी पालोंजी ग्रुप के चेयरमैन है इसके साथ एक बिजनेसमैन भी है इस कंपनी को बने 150 साल से भी ज्यादा समय हो गया है आइलैंड में सबसे धनी व्यक्ति हैं जबकि भारत के पांचवें स्थान पर आते हैं 2017 में पांचवें नंबर पर ही थी इनकी कुल नेटवर्थ 15.7 बिलीयन है
ALSO READ :
जानते है, बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है बिता रही है अकेले अपना जीवन