हम सभी जानते कुछ लोगों के लिए ह 2020 बहुत अच्छा और बुरा साबित हुआ है। 2020 में तो बहुत लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि इस बार कोरोना के कारण लोगों का रोजगार ज्यादातर बंद ही रहा जिसके कारण आर्थिक तंगी भी आ गई ।अब नया साल यानी 2021 शुरू होने वाला है, और लोगों के मन में नए साल को लेकर बहुत सारी उम्मीदें भी हैं। आज मैं आपको बताने जा रही हूं नए साल में अपने घर में धन की virdhi करने के लिए कौन सा उपाय करना होगा। 1) नए साल में धन की वृद्धि करने के लिए उत्तर-पूर्व में करें, ये उपाय 2) नया साल के पहले दिन ही करना होगा, ये उपाय अगर आपके घर के आसपास या आपके दरवाजे पर अगर कोई पेड़ हो जहां पर चमगादर रहता हो तो आप उस पेड़ का एक टहनी तोरकर ले आऐ और आप जहां पर सोते हैं उस बिस्तर के नीचे रख ले या फिर आप जो रोजगार करते हैं वहां पर उस टहनी को रख दें। इससे आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और आपको व्यवसाय में भी लाभ होगा और आपको धन की कमी कभी भी नहीं होगी। 3) नए साल में घर की महिलाओं को करना चाहिए ये उपाय नए साल मैं जो भी महिलाएं चाहती है कि हमारे घर में लक्ष्मी का वास हो धन-संपत्ति की कोई कमी नहीं हो। ये साल हमारे लिए बेहतर जाए तो इसके लिए घर की महिलाओं को नया साल के दिन कपड़ा पहनना चाहिए क्योंकि लाल रंग तरक्की और सुख समृद्धि का प्रतीक होता है ।जिस घर की महिलाएं नया साल के पहले दिन लाल कपड़ा पहनती है उसके घर में पूरे साल धन, वैभव और संपत्ति का आना बना रहता है। 4) नए साल में माता-पिता द्वारा दिया गया नोट ग्रंथों में लिखा गया है कि अगर नया साल में माता पिता के द्वारा अपने बच्चों को अगर नोट दिया जाता है तो उस नोट में अगर हल्दी और केसर लगाकर पर्स में रखा जाऐ तो पैसों में वृद्धि होती है और सालों भर धन की कोई कमी नहीं रहती है।
अगर आप चाहते हैं इस नए साल में आपके घर में धन की वृद्धि हो तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने घर के उत्तर पूर्व दिशा के कोने में गाय के गोबर से लिपकर वहां पर अनार की लकड़ी से एक त्रिकोण का आकार बनाकर उसमें अपने प्रतिष्ठान का नाम लिखकर वहां पर सिंदूर चढ़ाकर गाय के घी का दीपक जलाकर पूजा करें। उसके बाद लक्ष्मी जी के मंत्रों का उच्चारण करें इस उपाय को आपको 10 दिन तक करना है इससे आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा और आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।
ALSO READ :
ये है,दुनिया का एक अकेला जगह जहां पर इंसानों का नहीं साँपो का शासन है