आजकल लोग ज्यादातर डालगोना कॉफी के चर्चे कर रहे हैं। यहां तक कि फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लोग बहुत ज्यादा डालगोना काँफी की फोटो भी शेयर कर रहे हैं। यहां तक कि डालगोना कॉफी बनाते हुए वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।
सबसे पहले हम जानते हैं डालगोना कॉफी का उत्पत्ति कहां हुआ था
डालगोना कॉफी की उत्पति दक्षिण कोरिया में हुआ था डालगोना कॉफी को क्लाउड कॉफी भी ज्यादातर लोग कहते हैं
डालगोना कॉफी बनाने के लिए हमें, इन सभी चीजों की जरूरत पड़ती है
डालगोना कॉफी बनाने से पहले हमें इन चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा कि हम कितने लोगों के लिए कॉफी बना रहे हैं जितने लोगो के लीऐ हम कॉफी बनाएंगे उस हिसाब से हम ये सभी सामग्री लेंगे ताकि हमारा कॉफी ज्यादा टेस्टी बने
अगर हम चार आदमी के लिए दलगोना कॉफी बनाते हैं तो इस तरह से सामग्री लेंगे
4 चम्मच कॉफी लेगे
4 चम्मच चीनी
4 चम्मच गरम पानी
4 कप ठंडा दूध
डालगोना कॉफी बनाने के लिए हम सबसे पहले थोड़ा सा आइस जमा लेंगे
डालगोना कॉफी हम अपने घरो मे भी इस तरह से बना सकते हैं।
दलगोना कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बाऊल लेकर उसमे कॉफी, चीनी और गरम पानी एक साथ डाल कर अच्छे से मिला लेंगे। उसके बाद हम एक चम्मच की सहायता से सभी मिश्रण को अच्छी तरीके से गाढ़ा होने तक मिलाते रहेंगे। जब हमारा स्मूद टेक्चर वाला मिश्रण बनकर तैयार हो जाएगा तो उसके बाद हम एक गिलास लेकर उसमें थोड़ा सा बर्फ डाल डालकर उसमें हम ठंडा दूध मिला देंगे। उसके बाद हम चम्मच की सहायता से कॉपी का मिक्चर लेकर उसके ऊपर डालेंगे।इस तरह हमारा ठंडा डालगोना कॉफी बनकर तैयार हो जाएगा।