Source: ytimg आज के आर्टिकल में आप जानेंगे कुछ ऐसी ख़ास और ध्यान रखने वाली बातें जो आपके घर में बरकत और सुख शांति लाएंगी।
• घर के मंदिर के ऊपर कोई भी वस्तु न रखें इसके अलावा मंदिर में कोई और अन्य वस्तु ना रखें।
• अपने घर के मंदिर में अंगूठे के आकार से बड़ा शिवलिंग स्थापित ना करें।
• आपकी रसोई हमेशा आग्नेय कोण में होना चाहिए। पूर्व और दक्षिण दिशा के कोने को आग्नेय कोण कहते हैं।
• पानी से भरे हुए बर्तनों को हमेशा उत्तर दिशा में ही रखें। उत्तर को जल की दिशा मानी जाती है।
• नमक को कभी भी किसी को हाथ में ना दें। आप किसी पात्र में इसे रख कर दे सकते हैं।
• नमक को हमेशा कांच की शीशी में रखें और इसके साथ काली मिर्च हमेशा साथ रखें।
• खाना खाने के बाद अपनी प्लेट का जूठन हमेशा धोकर रखें। इससे वरुण देवता की कृपा प्राप्त होती है।
• पानी को कभी गैस सिलेंडर के पास ना रखें। जल और अग्नि दो विरोधी तत्व है, इन्हें कभी भी साथ में नहीं रखना चाहिए।
• खाना बनाने के बाद तवे को कभी भी गैस के पीछे ना रखें।
• आप जब भी खाना या कुछ और पकाएं तो इसे सबसे पहले घर के बड़े बुजुर्गों को दें।अगर आप एकल परिवार में है, तो आप खाने में से कुछ ग्रास निकाल कर पंछियों या चिटियों के लिए रख दें।
ये बातें सुनने या पढ़ने में बहुत ही छोटी लगती हैं पर जब आप इन्हें आजमाते हैं तो इनके कई बड़े प्रभाव देखने को मिलते हैं।