हर कोई चाहता है कि उसके घर परिवार में सुख शांति हो खुशहाली आए धन का लाभ हो लेकिन यह सपना हर किसी का पूरा नहीं होता है क्योंकि मनुष्य के जीवन में सुख और दुख दोनों आता है, सूख जाने के बाद दुख आता है और दुख जाने के बाद सुख आता है लेकिन दुख का जिंदगी बेहद कष्ट में होता है। अगर आप ही ऐसी जिंदगी से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने जीवन और घर को आसानी से खुशहाल बना सकते हैं। 1) काम के लिए जब भी आप सुबह पहली बार घर से निकलते हैं तो ताजी रोटी और गुड़ सफेद कागज में बांधकर पेंट के दाहिने जेब में रख ले और रास्ते में कहीं आपको गाय दिखे तो उसे गुंङ और रोटी खिला दे। 2) प्रत्येक दिन नहा धोकर पूजा के समय एक तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें एक चुटकी कुमकुम डालकर बरगद के पेड़ में चढ़ाएं। 3) जब भी आप घर से सुबह किसी काम के लिए निकलते हैं तो अपने माथे पर चन्दन या सुगंधित अष्टगंध का तिलक लगाकर निकले। 4) प्रत्येक दिन आटे की गोली बनाकर छोटे बच्चे को खिलाएं और मछलियों को भी डालें। 5) कभी-कभी चींटियों को नारियल और शक्कर मिलाकर चीटियों को खिलाएं। 6) शुद्ध कस्तूरी को एक चमकीले या पीले कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें इससे भी धन की लाभ होती है। 7) घर में सुख शांति के लिए घर की स्त्री नहा धोकर अपने पति को दूध से बनी खीर खिलाए उसमें चीनी ना डालकर मिट्टी डालें। 8) अगर पाना चाहते हैं घर में सुख शांति तो किसी घर के पास वाले लक्ष्मी मंदिर में जाकर चंदन या मोगरे का इत्र दान करें। 9) अगर आप अपने घर में सुख शांति लाना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने के पूर्णिमा तिथि को घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा और कथा करवाएं इससे आपके घर में हमेशा सुख शांति बनी रहेगी और धन लाभ होगा।
ALSO READ :
ये है,दुनिया का एक अकेला जगह जहां पर इंसानों का नहीं साँपो का शासन है