हम आपको अपनी खबर में उन हाई स्पीड गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2017 में और साल की सबसे तेज रफ्तार कारें रही हैं आजकल तो सड़कों पर बहुत सारी गाड़ियां नॉरमल और हाई स्पीड में चलती है लेकिन कुछ ऐसे भी गाड़ियां होती है जो आप अपने स्पीड के लिए जाने जाते हैं आज हम दुनिया के कुछ ऐसे गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2017 और 18 में सबसे तेज चलने वाली Jo 2017 aur 18 mein नॉर्मल स्पीड वाली कार तो सड़को पर आम तौर पर दिखाई दे ही जाती हैं। लेकिन हाई स्पीड कार को देखने के दिए आखें तरस जाती हैं। दुनिया में कई ऐेसे देश हैं जहां आम तौर पर तेज रफ्तार कारें सड़कों पर दिखाई दे जाती हैं। ज्यादा तर सड़कों पर तेज रफ्तार कारें दुबई में ही देखने को मिलती हैं। आज हम आपको अपनी खबर में उन हाई स्पीड गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2017 में और साल की सबसे तेज रफ्तार कारें रही हैं। जानिए इस साल की दुनिया की सबसे तेज चलने वाली गाड़ियां -
मैकलैरन720S ये गाड़ी सबसे पहले दुबई के सड़कों पर चला करती थी लेकिन अब यह कार हमारे देश में भी चलती है। इस सुपर कार में ट्विन टर्बो वी8 इंजन से लैस है।
फोर्ड जीटी ये गाड़ी केवल वी6 इंजन से लैस है। इसके बाद भी जीटी को लीमैन्स इंड्युरेंस रेस टाइटल से इस कार को नवाजा गया है। यह टाइटल बहुत कम निर्माताओं को मिला है।
लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस यह गाड़ी केवल अवेंटाडोर की अवेंटाडोर को भी पीछे छोड़ सकती है। जानकारी के अनुसार बताया गया था कि नई अवेंटाडोर एस कूप वी12 इंजन और 740 हॉर्सपावर से लैस है। इस कार में न्यू फोर व्हील सिस्टम भी है। ये गाड़ी 2018 में आई थी।
एसटन मार्टिन वलकेरी ये कार सुपरलाइट हाइपर कार एसटन मार्टिन और एप1 टीम के काफी प्रयासों से बनाया गया था। कहा जाता है कि इस गाड़ी की शेप बहुत ही यूनीक है। इस गाड़ी का वजन काफी हल्का है। एसटन मार्टिन ने एक नए बैच को इंसान के सिर के बार से 30 फीसद पतला बनाया है। यह रेग्लुर बैच से 99.4 फीसद हल्का है। ये गाङी 2018 में ही बनाया गया था।
अब हम बात करते हैं सबसे तेज चलने वाली गाड़ी बुगाटी चिरोन की जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह गाड़ी दुबई के बुगाटी शोरूम में डिस्प्ले के लिए अभी उपलब्ध है। कहा जाता है कि बुगाटी चिरॉन 2017 मे दुनिया की सबसे तेज चलने वाली गाड़ी है। बुगाटी चिरोन को टाइटल से नवाजा गया था। इस गाड़ी में 1500 हॉर्सपावर, क्वॉड टर्बो डब्ल्यू 16 इंजन दिया गया है।
ALSO READ :
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें