आजकल तो हर कोई चाहता है कि वो दिखने में गोरा इसके लिए ना जाने कितने प्रकार के मार्केट से ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं और अपने चेहरे पर लगाते हैं इससे उनका चेहरा गोरा तो नहीं होता बल्कि अनेक प्रकार के दाग धब्बे निकल जाते हैं अगर वह लोग चाहते हैं कि उनके हाथ उनका चेहरा गोरा दिखे तो इसके लिए उनको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है वह घर पर भी छोटे-मोटे घरेलू उपाय करके अपने हाथों को गोरा बना सकते हैं।अगर आप भी चाहते हैं आपके हाथ सुंदर और मुलायम दिखे तो इसके लिए आज मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बता रही हुँ।जिसको करने के बाद आपके हाथ मुलायम और गोरे जरूर हो जाएंगे।
हाथों को गोरा बनाने के लिए सबसे पहले रात में अपने हाथों को अच्छे से पानी से धोकर उसके बाद कपड़े से पोछ कर सोने से पहले दूध की मलाई में थोड़ा-सा नीबू का रस और ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाकर अपने हाथों पर लगाएं इससे भी आपके हाथ गोरे हो जाएंगे।
हाथों को गोरा बनाने के लिए 2 चम्मच भीगी हुई इमली का गूदा, 2 चम्मच नीबू का रस, 2 चम्मच ग्लिसरीन लें। इमली का गूदा मैश करके हाथों पर दस मिनट तक लगाएं, इससे हाथों का कालापन दूर होगा।
नींबू का उपयोग तो हम सभी अपने घरो में करते हैं अगर आप चाहते हैं आप का हाथ गोरा दिखे तो इसके लिए प्रत्येक दिन आप नींबू का रस के लिए शरीर और गुलाबजल अपने हाथों पर रुई के सहारे रख दें इससे आपके हाथ गोरे हो जाएंगे
हाथों को गोरा बनाने के लिए हमेशा नीबू से मिले पानी से हाथ धोएं। थोड़ी-सी ग्लिसरीन में गुलाब जल या खीरे का रस मिलाकर रुई के फोहे से हाथों पर रगड़े, इससे त्वचा साफ होकर उसमे निखार आयेगा |
हाथों को गोरा बनाने के लिए उबले हुए आलू को छीलकर मसाले उसके बाद अपनी उंगलियों पर इसका लेप लगाएं इससे आपके अंगुलियों के कालापन दूर होगा।
हाथों को गोरा बनाने के लिए नीबू के रस में दूध मिलाकर अपने हाथों की मालिश करें इससे आपके हाथ मुलायम और सुंदर हो जाएंगे।
हाथों को गोरा बनाने के लिए शहद जैतून का तेल, नीबू का रस और ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर प्रतिदिन रात को सोते समय हां हां खूब बढ़ाने की मालिश करें इससे आपके हाथ गोरे और मुलायम बनेगे।
अपने हाथों को गोरा बनाने के लिए एक चम्मच दूध में एक बूंद ग्लिसरीन मिलाकर हाथों पर रगड़ने से आपके हाथों की सुंदरता बढ़ जाएगे और आपके हाथ गोरे हो जाएंगे।
हाथों को गोरा बनाने और हाथों का कालापन दूर करने के लिए कच्चा आलू या नीबू हाथों पर रगड़ा जाए तो जल्द ही आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे।
ALSO READ :
जानते हैं, शराब हमारे शरीर के लिए कैसे फायदेमंद और नुकसानदायक होता है