rआजकल तो दुनिया में सभी लोग महंगी चीजों का शौक रखते हैं। कुछ लोगों की इच्छा होती है कि वो सबसे महंगे घर या गाङी की खरीदे और वो अपनी इन इच्छाओं को पूरे भी कर लेते है
आज मैं आपको दुनिया की 5 टॉप महंगी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम बहुत कम लोगों ने सुना होगा।
सबसे पहले हम बात करते हैं जेनवो ST1 के बारे में जेनवो ST1, डेनमार्क की कंपनी दानिश ने ये सुपर कार बनाया है इस कार में दो दरवाजे है,और ये कार 3 सेकंड में लगभग 100 किलोमीटर मीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलती है। ST1 कार की कीमत 1.2 मिलियन डॉलर है, अगर हम एक डॉलर को भारतीय रुपए में बदले तो इस कार कीमत इसे भारतीय रुपयो में बदला जाए तो इसकी कीमत 8 करोड़ 83 लाख 96 हजार 816 रुपए तक होगा।
वैसे तो महंगी कारों की बात हो तो फेरारी का नाम तो सबसे पहले ही आता है ।इटली की कंपनी फेरारी दुनिया में हाईस्पीड स्टाइलिश सुपर कार बनाने के लिए प्रसिद्ध है। आपको बता दें कि फेरारी कंपनी की कार ला फेरारी दो दरवाजों वाली कार है और ये 3 सेकेंड के अंदर 60 मील प्रतिघंटे की तेज रफ्तार में चलती है।ला फेरारी कार की कीमत 1.4 मिलियन डॉलर है जिसे भारतीय रुपए में बदलने पर इस कार की कीमत 10 करोड़ 31 लाख 32 हजार 524 रुपए होता है।
पैगानी वाय रे ये कार इटली की कंपनी बनाती है।
ये कार भी फेरारी कार के बराबर ही होती है। इस कार का नाम हवा के देवता के नाम है। 620 हॉर्स पॉवर की ये कार 1.4 मिलियन डॉलर में मिलती है अगर हम इसे भारतीय रुपए में बदलते हैं तो इस कार का दाम 10 करोड़ 31 लाख 32 हजार 524 रुपए होता है।
एस्टन मार्टिन वन-77ये कार 7 स्थान पर है। आपको बता दें कि ब्रिटेन की शान एस्टन मार्टिन वन-77, दो दरवाजों वाली ये खूबसूरत कार बनाया। ऐसी कार हम हम कई बार जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में देख चुके हैं। ये कार लगभग 3.5 सेकेंड में 60 मील प्रतिघंटे की तेज रफ्तार से चलती है। इस कार का दाम 1.4 मिलियन डॉलर है। जिसको अगर हम भारतीय रुपए में खरीदते हैं तो इस कार की कीमत 10 करोड़ 31 लाख 32 हजार 524 रुपए होता है।
अब हम बात करते हैं,कोनिग्जएग CCXR ट्रिवीटा कार यह का सभी कार्यों में सबसे पहले नंबर पर आता है। कोनिग्जएग CCXR ट्रिवीटा, दो दरवाजों वाली ये सुपर कार अगर आप खरीदते हैं तो आपको 4.8 मिलियन डॉलर मे मिलेगा। अगर आप भारतीय रुपया से खरीदते हैं. तो ये कार आपको 35 करोड़ 35 लाख 87 हजार 72 रुपए मे मिलेंगे।
ALSO READ :
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें